हजारीबाग : विभावि में जनवरी माह में 18 परीक्षाएं आयोजित होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीके गुप्ता ने बताया कि पीजी व स्नातक स्तर की सभी परीक्षाएं निर्धारित समय पर होगी. सीबीसीएस सिस्टम लागू होने के पहले दौर में सत्र नियमन को लेकर कई चुनौतियां थी. लेकिन कुलपति के दृढ़ संकल्प, पदाधिकारियों, प्राचार्य, कर्मचारियों व छात्रों के सहयोग के कारण विभावि समय पर परीक्षा का आयोजन कर रहा है. पीजी व स्नातक के अंतिम सत्र की परीक्षा मई 2020 में ली जायेगी. जून अंतिम में रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. तभी नये सत्र का नामांकन समय पर होगा.
जनवरी में होनेवाली परीक्षाएं: जनवरी माह में टीआरएल व स्नातक सेमेस्टर-पांच की परीक्षा चल रही है. इस माह में पीजी चतुर्थ सेमेस्टर 18-20, सेमेस्टर एक 2019-20, एमएससी बॉयोटेक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-21, एमबीए प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20, तृतीय सेमेस्टर सत्र 2018-20, एमबीए इवनिंग प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-22, पीजी डीएमएलटी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19, एमसीए प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-22, तृतीय सेमेस्टर सत्र 2018-21, पंचम सेमेस्टर सत्र 2017-20, स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-22, डिप्लोमा इन फूड क्वालिटी एसेस्मेंट एंड फूड सेफ्टी सेमेस्टर दो, सेमेस्टर चार, फॉरेंसिक साइंस सेमेस्टर दो सत्र 2018-19, सेमेस्टर दो सत्र 2019-20, बीपीटी सेमेस्टर सात व बीपीटी सेमेस्टर एक की परीक्षा होगी.