कटकमसांडी : कोहरा ठंड के कारण कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में कई एकड़ भूमि में लगी आलू की फसल बर्बाद होने के कगार पर है. फसल को बचाने के लिए किसान काफी मशक्कत रह रहे हैं.
बर्बाद होती आलू की फसल देख किसानों में मायूसी है. किसानों के अनुसार फसल को बचाने के लिए वे कीटनाशक दवा का प्रयोग कर रहे हैं. अब देखना है खेती बच पाती है या नहीं.