हजारीबाग : सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत अंतर्गत हथगांवा गांव में हाथियों के झुंड ने जीवलाल करमाली के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे हजारों रुपये का अनाज हाथियों ने खा लिया. घर के कई सामान को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद हाथियों का झुंड तुंबा गांव पहुंचा. गांव के तुफानी राम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके घर भी हाथियों ने हजारों रुपये के संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. घटना की जानकारी पाते ही वन विभाग के फाॅरेस्टर ओमप्रकाश और वनरक्षी आशिष कुमार वहां पहुंचे और हाथियों द्वारा पहुंचाये गये क्षति का जायजा लिया. फाॅरेस्टर ने बताया कि जिनके घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है उन्हें वन विभाग की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में एक दर्जन हाथी है जो एनएच 33 हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित हथियारी गांव के निकट से सड़क पार किया.