हजारीबाग : गोल्डेन बर्ड फिल्म की शूटिंग हजारीबाग शहर और बड़कागांव में 10 दिनों तक चली. फिल्म के प्रोड्यूशर एवं एक्शन कोरियोग्राफी चीता यजनेश सेठी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग हजारीबाग शहर, बड़कागांव के अलावा झारखंड के कई जिलों में की गयी है. फिल्म एक नौ साल की बच्ची पर आधारित है.
जो एक गरीब घर की लड़की है. वह अपनी काबिलियत के बल पर समाज से लड़ कर नयी चीजों की खोज करती है और आगे बढती है. फिल्म जून, जुलाई में भारत के अलावा चीन के पांच हजार सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. फिल्म के राइटर एवं डायरेक्टर विलियम बोनल है.
लाइन प्रोड्यूशर पंकज कमल, प्रेजेंटर मो जगलुल करीन, डीओपी कुंदरा पुरना, एक्शन डायरेक्टर दिलीप पठान के अलावा हजारीबाग के पंकज कमल, अमित गुप्ता, धनंजय कुमार, मुकेश राम प्रजापति, नेहाल कुमार सिंह, अर्पित कुमार, अनुराग कुमार, बबीता श्रीवास्तव, विजय सिंह, उमेश दांगी, वीरेंद्र कुमार, असिस्टेंट राहुल यादव, कृष्णा कुमार, नेहाल कुमार, अर्पित कुमार, अनुराग कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार को भी फिल्म में मौका दिया.