टाटीझरिया : प्रखंड के बेडम गांव स्थित रखोतिया जंगल में चौथी वर्षगांठ मनायी गयी. यहां सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा व वनों को बचाने का संकल्प दोहराया. इससे पूर्व सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कलशयात्रा निकाली. वहां लोगों से जंगल को आग से बचाने अपील की गयी. वन प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित महतो व सचिव नारायण प्रसाद ने कहा कि जंगल में आग लगने से पेड़ सूख जाते हैं. जीव-जंतुओं पर भी खतरा उत्पन्न हो जाता है.
Advertisement
ग्रामीणों ने रक्षा सूत्र बांध लिया जंगल को बचाने का संकल्प
टाटीझरिया : प्रखंड के बेडम गांव स्थित रखोतिया जंगल में चौथी वर्षगांठ मनायी गयी. यहां सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा व वनों को बचाने का संकल्प दोहराया. इससे पूर्व सैकड़ों महिला-पुरुषों ने कलशयात्रा निकाली. वहां लोगों से जंगल को आग से बचाने अपील की गयी. वन प्रबंधक समिति के अध्यक्ष […]
इससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता है. रक्षा बंधन में कोल्हू, मायापुर, बेड़म, डुमर, धरमपुर, जेरुवाडीह, चुरचू, सिझू सहित कई गांवों के लोग शामिल हुए. झाविमो के केंद्रीय महासचिव चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वन और वन्य जीवों को बचाना जरूरी है. पर्यावरण मेला में विवेकानंद विद्या मंदिर, धर्मपुर के बच्चों ने नृत्य, संगीत एवं नाटक प्रस्तुत किये. विजेताओं विद्यार्थियों पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य रामप्रकाश भाई पटेल, जिप सदस्य रवि सिंह, सीओ विजय कुमार, बीडीओ साइनी तिग्गा, थाना प्रभारी चंदन कुमार साव, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेश यादव, वनपाल किशुन राम, सुधा कुमारी, चिंतामन महतो, झाविमो जिला उपाध्यक्ष उतम कुमार महतो, बुद्धदेव महतो, कौलेश्वर महतो, डॉ लालजी महतो, जीवाधन प्रसाद, दिनेश्वर ठाकुर, टहल महतो सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement