हजारीबाग : भाजपा ने सदर विधानसभा के चार प्रखंड कटकमसांडी, कटकमदाग, सदर व दारू के सभी 358 बूथों के लिए बूथ संयोजक, सह संयोजक व शक्ति केंद्र प्रभारियों का सम्मेलन बुधवार को विधायक कार्यालय झंडा चौक में हुआ. इसमें प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सह ओबीसी मोर्चा के महामंत्री सुनील साहू व सदर विधायक मनीष जायसवाल बातौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ने कहा कि केंद्र व राज्य ने विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
कहा कि जन भावना व आकांक्षाओं पर सरकार खरा उतरने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ देश लगातार आगे बढ़ रहा है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पांच सालों तक ईमानदारी व निष्ठा के साथ जनता के बीच रहा व सदर विधानसभा का विकास किया. अपने कार्यकाल में जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहा व लोगों के सुख-दुख में सहभागी बना. उन्होंने बूथ संयोजकों, सह संयोजकों से कहा कि आपके ही कंधों पर चुनाव का दायित्व सौंपता हूं.
सम्मेलन को पूर्व डिप्टी मेयर आनंद देव, अशोक यादव, श्रद्धानंद सिंह, किशोरी राणा, दिनेश कुमार, कैलाश पति ओझा व दिनेश सिंह राठौर ने संबोधित किया. संचालन भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन कटकमदाग प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा ने किया. मौके पर कई भाजपा नेता, सभी बूथों के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित थे.