24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम मशीन की प्रथम चरण की जांच पूरी

हजारीबाग : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. नये मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है, जिस मतदाता की उम्र एक जनवरी 2019 तक 18 वर्ष हो गयी है, उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ा जायेगा. यह जानकारी सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बुधवार को सूचना भवन में पत्रकारों […]

हजारीबाग : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. नये मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है, जिस मतदाता की उम्र एक जनवरी 2019 तक 18 वर्ष हो गयी है, उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ा जायेगा. यह जानकारी सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बुधवार को सूचना भवन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि जिले में चार दिनों तक नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया गया. सदर विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों में 700 नये मतदाताओं का आवेदन प्राप्त हुआ हैं, जिसमें अधिकतर महिला मतदाता हैं.

टॉल फ्री नंबर 1950 पर जानकारी प्राप्त करें: एसडीओ ने कहा कि टॉल फ्री नंबर 1950 पर डायल कर अपना नाम, मतदान केंद्र व अन्य जानकारी प्राप्त करें. इस नंबर से मतदान से संबंधित समस्याओं का समाधान भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं का नाम आवेदन के 10 दिन के अंदर मतदाता सूची में जुड़ जायेगा. अचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सी-विजिल एप में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता का नाम इस एप में गुप्त रखने का भी ऑप्शन है.

सुविधा पोर्टल से रैली व सभा की अनुमति: एसडीओ ने कहा कि सुविधा पोर्टल से रैली व सभा करने की अनुमति दी जायेगी. इस पोर्टल में कार्यक्रम के 48 घंटे के पहले आवेदन करना होगा. सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवेदक को विभिन्न कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. रैली में वाहनों की संख्या, उसका नंबर, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा समेत अन्य आवश्यक कागजात जमा करो होंगे.

इस आधार पर रैली करने की अनुमति मिलेगी. एसडीओ ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक पार्टी बूथ एजेंट की सूची व सुविधा एप के पोर्टल के एक ऑपरेटर के नाम उपलब्ध करायें, जिनको प्रशिक्षण दिया जायेगा. इवीएम मशीन की प्रथम चरण की जांच पूरी कर ली गयी है.

इन इवीएम मशीन में मॉक पोल किया गया है. प्रत्येक प्रखंड में वीवीपैट से संबंधित जागरूकता के लिए दो इवीएम मशीन समेत वीवीपैट उपलब्ध कराये गये हैं, जो पंचायतों में घूम-घूम इसकी जानकारी लोगों को दी जायेगी. बरही व सदर अनुमंडल कार्यालय में भी दो-दो वीवीपैट उपलब्ध हैं. इसके माध्यम से जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें