कटकमसांडी : नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले को लेकर कटकमदाग थाना में शनिवार को मामला दर्ज कराया गया है. इसमें टाटीझरिया गांव के सोनू ठाकुर को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार लड़की दिल्ली से बरामद कर ली गयी है. आरोपी युवक फरार है. उसकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है. युवती को मेडिकल जांच व न्यायालय में 164 के बयान के लिए भेजा गया है. अपहरण की घटना गत 14 अक्तूबर को घटी थी.