हजारीबाग : घर में काम करनेवाली किशोरी के साथ मारपीट करने के आरोपी बडकागांव बीडीओ राकेश कुमार और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी को लेकर न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया है.
कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक दाउद हेरेंज ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रिचा श्रीवास्तव की अदालत से बीडीओ की गिरफ्तारी के लिए वारंट प्रे किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. सदर थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर नीरज कुमार सिंह की ओर से बीडीओ की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज की जायेगी. ज्ञात हो कि बीडीओ राकेश कुमार और उनकी पत्नी पर नौकरानी के साथ मारपीट और आयरन से दागने का आरोप है. घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच के लिए हजारीबाग डीसी ने तीन टीमों का गठन किया. तीनों टीम ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी थी. डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीडीओ पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी गयी है. राज्य सरकार से निर्देश मिलते ही कार्रवाई होगी.
