प्रथम सत्र के 100 सीटों में 71 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन
Advertisement
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू
प्रथम सत्र के 100 सीटों में 71 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से एमबीबीएस के प्रथम सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी. पहले दिन मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में अॉरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रथम बैच के 71 मेडिकल विद्यार्थी शामिल हुए. इनका प्राचार्य, प्रोफेसर, डॉक्टरों व स्टॉफ से परिचय […]
हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में गुरुवार से एमबीबीएस के प्रथम सत्र की पढ़ाई शुरू हो गयी. पहले दिन मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में अॉरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रथम बैच के 71 मेडिकल विद्यार्थी शामिल हुए. इनका प्राचार्य, प्रोफेसर, डॉक्टरों व स्टॉफ से परिचय कराया गया. प्राचार्य एसके सिंह ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दी.
कहा: पहले साल में एनोटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो केमिस्ट्री व पीएसएम की पढ़ाई होगी. प्रथम शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से अनुभवी चिकित्सकों की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने विद्यार्थियों से सकारात्मक सहयोग करते हुए भविष्य में बेहतर चिकित्सक बनने की अपेक्षा की. मालूम हो कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर नामांकन होना था, लेकिन नीट परीक्षा में सफल 71 विद्यार्थियों का ही नामांकन हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement