वाहन में सवार बच्ची व बालक को पुलिस ने लिया संरक्षण में
बरही : बरही थाना पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक टाटा सूमो (डब्लूबी-02एबी-3793) से चेकिंग के दौरान 92.5 किलो गांजा बरामद किया है. जब्त गांजा की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गयी है. वाहन में कुल पांच लोग सवार थे. जिसमें दो पुरुष, एक महिला, एक नाबालिग लड़की व एक सात साल का बच्चा भी था.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेगुसराय के मचहानी थाना अंतर्गत सीतापुर निवासी राजकुमार और सुदामा सिंह (पिता-अवध महतो), बेगुसराय के महामा निवासी महिला कांति देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 15 साल की बच्ची और सात साल के बालक को अपने संरक्षण में ले लिया.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई: डीएसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रास्ते से नशा का खेप जानेवाला है. इसी सूचना पर बरही थानेदार ललित कुमार ने बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्व के साथ 12 सितंबर की सुबह पटना रोड में बरही श्रीहरि होटल के पास नाकेबंदी कर दी और वाहन चेकिंग करने लगे.
इसी दौरान सुबह करीब 6.30 बजे एक टाटा सूमो गाड़ी (डब्ल्यूबी-02एबी-3793) पहुंची. पुलिस ने जब वाहन को चेकिंग की, तब उससे 30 बंडल गांजा बरामद किया गया. इसका वजन 92 किलो 500 ग्राम था. गांजा जमशेदपुर से बेगूसराय (बिहार) ले जाया जा रहा था. पुलिस ने तुरंत महिला समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला कांति की बेटी को नाबालिग होने की वजह से अभियुक्त नहीं बनाया गया है. कार्रवाई में बरही थाना के पुलिस अधिकारी सिकंदर सिंह, सुनील कुमार तिवारी, सत्येंद्र कुमार, विष्णु कुमारी व आरक्षी शामिल थे.