विक्षिप्त और फेरीवाले पर बच्चा चोर समझ टूट पड़े ग्रामीण
Advertisement
तीन निर्दोष की जान जाने से बची
विक्षिप्त और फेरीवाले पर बच्चा चोर समझ टूट पड़े ग्रामीण बरकट्ठा : हजारीबाग समेत आसपास के इलाके में बच्चा चोर की अफवाह के बाद निर्दोष के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड के केंदुआ गांव में बुधवार को एक बार फिर ऐसी घटना घटी. बताया जाता है कि बच्चा […]
बरकट्ठा : हजारीबाग समेत आसपास के इलाके में बच्चा चोर की अफवाह के बाद निर्दोष के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रखंड के केंदुआ गांव में बुधवार को एक बार फिर ऐसी घटना घटी. बताया जाता है कि बच्चा चोर समझ ग्रामीण मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति पर टूट पड़े.
उस व्यक्ति के साथ ग्रामीण मारपीट कर रहे थे, जबकि भीड़ बढ़ती जा रही थी. बाद में इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही बरही डीएसपी मनीष कुमार, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से उसे बचाया. बाद में विक्षिप्त व्यक्ति को पुलिस बरकट्ठा अस्पताल ले गयी और इलाज कराया.
पुलिस ने जनता से की अपील : इस बीच डीएसपी मनीष कुमार ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. संदिग्ध व्यक्ति को देख पुलिस को सूचना दें. पुलिस निरीक्षक अशोक राम ने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने विक्षिप्त व्यक्ति को बुधवार को मानसिक आरोग्यशाला रांची भेज दिया.
.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement