19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग की बेटी अंशिका बनी मिस टीन साइनिंग स्टार

22वीं मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया प्रतियोगिता 2019 हजारीबाग :दिल्ली के टिवोली ग्रैंड रिसॉर्ट में आयोजित 22वीं मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया प्रतियोगिता में हजारीबाग की अंशिका रानी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. अंशिका को मिस टीन साइनिंग स्टार 2019 के खिताब से नवाजा गया. अंशिका को यह पुरस्कार अभिनेता अस्मित पटेल व अयूब खान […]

22वीं मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया प्रतियोगिता 2019

हजारीबाग :दिल्ली के टिवोली ग्रैंड रिसॉर्ट में आयोजित 22वीं मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया प्रतियोगिता में हजारीबाग की अंशिका रानी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. अंशिका को मिस टीन साइनिंग स्टार 2019 के खिताब से नवाजा गया. अंशिका को यह पुरस्कार अभिनेता अस्मित पटेल व अयूब खान ने दिया. खिताब जीत कर अंशिका ने हजारीबाग के साथ-साथ झारखंड का नाम रोशन किया है.
प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए थे. अंशिका झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही थी. प्रतियोगिता के सभी स्पर्द्धा में बेहतर प्रदर्शन के बाद इंट्रोक्शन राउंड में अंशिका को मिस टीन साइनिंग स्टार चुना गया. प्रतियोगिता के लिए अंशिका ने काफी मेहनत की थी. माता मंजू शेखर, पिता संजीव शेखर, बहन दीप शिखा रानी मौजूद थी. मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया की शुरुआत 21 साल पूर्व अभिनेता स्व अमरीशपुरी ने की थी. उनका उद्देश्य नये व युवा टैलेंट को आगे लाना था.
फिलवक्त इसका आयोजन एली क्लब द्वारा किया जा रहा है. अंशिका हजारीबाग रामगढ़ रोड स्थित बभनवै मासीपीढ़ी की रहनेवाली है. अंशिका ने कार्मेल व विवेकानंद सेंट्रल स्कूल में 10वीं तक की पढ़ाई की है. आगे की पढ़ाई उसने कोटा व दिल्ली में की है. अंशिका को इस कामयाबी पर रंग मंच से जुड़े कलाकार व हजारीबाग की जनता शुभकामनाएं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें