19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों से थर्राया सतेवा जंगल

मुठभेड़ : रात भर जंगल में टिके थे दर्जनों माओवादी, अचानक पहुंची पुलिस चौपारण :हजारीबाग अंतर्गत चौपारण प्रखंड का सतेवा जंगल शनिवार की अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से घंटों गूंजता रहा. बताया जाता है कि माओवादियों के खिलाफ कोबरा बटालियन झारखंड-बिहार ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें पुलिस का सामना माओवादी से हो गया. […]

मुठभेड़ : रात भर जंगल में टिके थे दर्जनों माओवादी, अचानक पहुंची पुलिस

चौपारण :हजारीबाग अंतर्गत चौपारण प्रखंड का सतेवा जंगल शनिवार की अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से घंटों गूंजता रहा. बताया जाता है कि माओवादियों के खिलाफ कोबरा बटालियन झारखंड-बिहार ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें पुलिस का सामना माओवादी से हो गया. अहले सुबह गोली चलने की आवाज सुन आसपास के गांवों के लोग सकते में आ गये. कुछ ग्रामीण गांव के लोगों से चर्चा करने लगे, जबकि कुछ घरों में भय से दुबक चुके थे. गोलियां रुक-रुक कर चल रही थी.
बाद में ग्रामीणों को पता चला कि पुलिस ने माओवादियों को घेर लिया है और एक माओवादी मारा गया है. मुठभेड़ थमने के बाद कई आला अधिकारी जंगल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. बाद में खाट पर लाद कर एक माओवादी लाल दास मोची का शव गांव की ओर लाया गया.
शिबन है प्रत्यक्ष गवाह: मध्य गोपाली निवासी शिबन भुइयां मुठभेड़ का प्रत्यक्ष गवाह है. उसने आंखों देखा हाल बयां किया. उसने कहा कि वह अहले सुबह जंगली खुखरी चुनने जंगल की ओर गया था. खुखरी चुनते वह जैसे ही आगे बढ़ा, तो देखा कि एक पेड़ के नीचे आठ-दस हथियार रखा हुआ है. कुछ लोग पुलिस की वर्दी बैग से निकाल कर पहन रहे थे. इसी बीच कुछ दूरी से फायरिंग होने लगी. फायरिंग देख शिबन एक पेड़ के नीचे दुबक गया और घटना को नजदीक से देखता रहा.
अभियान में ये थे शामिल: छापामारी दल में अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह गया (बिहार), एडीएम प्रदीप एक्का, मनीष कुमार एसडीपीओ-बरही, राजेश्वरनाथ आलोक-एसडीओ, नितिन कुमार सिंह-थाना प्रभारी, अनि सूरज कुमार मोदी, अलाउद्दीन खान सहित सहित बड़ी संख्या में कोबरा बटालियन एवं झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें