हजारीबाग :बड़ा बाजार टीओपी पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इचाक थाना क्षेत्र के तिलरा निवासी बलराम दुबे (पिता-छोटू राम दुबे) के रूप में किया गया. उसकी गिरफ्तारी सरदार चौक के पास से हुई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ज्ञात हो कि आठ अगस्त को आरोपी ने दो व्यक्तियों को पिस्तौल दिखाया था. दोनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने शनिवार की दोपहर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बलराम पर इचाक थाना में हत्या का मामला कांड संख्या 69-2001 दर्ज है. उस पर नवाडीह निवासी विनोद मिश्रा (पिता चिमटू मिश्रा) की हत्या का आरोप है. 22 जून 2001 को हत्या की घटना घटी थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन एसपी ने आदेश दिया था. सूत्रों के अनुसार तब से बलराम दूबे पुलिस के पकड़ से बाहर था.