19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अपराधी हुए गिरफ्तार : इंजीनियर पर किया जानलेवा हमला, ओएनजीसी कैंप पर की थी फायरिंग

पकड़े गये आरोपी अंतरराज्जीय गिरोह के सदस्य बड़कागांव :थाना क्षेत्र के नापोखुर्द स्थित ओएनजीसी कैंप पर फायरिंग एवं उरीमारी स्थित हरदेव सिंह कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर रोहित कुमार मिश्रा पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं. गिरोह का तार […]

पकड़े गये आरोपी अंतरराज्जीय गिरोह के सदस्य

बड़कागांव :थाना क्षेत्र के नापोखुर्द स्थित ओएनजीसी कैंप पर फायरिंग एवं उरीमारी स्थित हरदेव सिंह कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर रोहित कुमार मिश्रा पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
दोनों अपराधी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं. गिरोह का तार झारखंड के अलावा बिहार सहित अन्य राज्यों से भी जुडा है. अपराधी केदार ठाकुर को उरीमारी जरजरा चौक के पास से गुप्त सूचना के आधार पर छह अगस्त की शाम को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. केदार ठाकुर केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोले निवासी गुलाब ठाकुर का पुत्र है.
वह तीन बार माओवादी व उग्रवादी गतिविधि में शामिल होने समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है. प्रेस कांफ्रेंस में बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि केदार ठाकुर से साथ रोहित कुमार उर्फ छोटू उर्फ प्रिंस (पिता- नंदलाल साव) को भी गिरफ्तार किया गया है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया का रहनेवाला है. उसे बालूमाथ फुलवसिया कोल साइडिंग स्टॉफ की तीन बाइक जलाने समेत अन्य मामले में बालूमाथ पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार गिरोह में बिहार के तीन, बालूमाथ के एक एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के एक और अपराधी शामिल है. सभी की पहचान हो चुकी है. छापामारी में बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार, उरीमारी थाना प्रभारी इसरार अहमद, उरीमारी के जमादार रशिक किस्कू, हवालदार आनंद घोष, पुलिस के जवान राजू कुमार, प्रीतम कुमार, सुनील कुमार किस्कू, अनूप कुमार रवि एवं उपेंद्र राम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें