19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद को लेकर बड़कागांव में शांति समिति की बैठक

।। संजय सागर ।। बड़कागांव : बड़कागांव थाना परिसर में बकरीद और मॉब लिंचिंग को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अनिल सिंह ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग शामिल हुए.सभी ने बारी-बारी से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की बात कही. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि […]

।। संजय सागर ।।

बड़कागांव : बड़कागांव थाना परिसर में बकरीद और मॉब लिंचिंग को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ अनिल सिंह ने किया. बैठक में दोनों समुदाय के दर्जनों लोग शामिल हुए.सभी ने बारी-बारी से शांतिपूर्वक पर्व मनाने की बात कही. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि बड़कागांव की जनता शांति के द्योतक है. क्योंकि यहां हिंदू या मुस्लिम भाइयों का त्यौहार शांति व सौहार्द तरीके से मनाते हैं.

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गांव के हर नागरिक यह ध्यान दें कि किसी भी क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना ना घटे. बकरीद, रक्षा बंधन और 15 अगस्त शांतिपूर्ण तरीके से मनाए.एसडीपीओ अनिल सिंह ने कहा कि बकरीद का पर्व शांति -सौहार्द पूर्वक मनायें. उन्होंने बड़कागांव की ग्रामीणों से आग्रह किया कि क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटनाएं ना घटने दें. क्योंकि प्रशासन आपके साथ है.

क्षेत्र में अगर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करते हैं या किसी के साथ अपमान व्यवहार करते हैं तो पुलिस को अवश्य सूचना दें. ताकि हम करवाई के लिए तत्पर रहे.एसडीपीओ अनिल सिंह ने पिपराडीह के लोगों को धन्यवाद दिया की एक घटना में मॉब लिंचिंग नहीं होने दिया. बल्कि पुलिस को सूचित कर क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाया. उन्होंने क्षेत्र में स्वच्छता पर ध्यान देने का आग्रह किया.

थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि बकरीद का पर्व मना कर शांति का मिसाल कायम करें. क्षेत्र में किसी भी घटना पर मॉब लिंचिंग ना होने दें. मौके पर डाड़ी थाना प्रभारी धनंजय सिंह,एएसआई कामेश्वर सिंह, पंचायत समिति सदस्य धर्मनाथ महतो,बादम के पंसस राजू महतो, मुखिया मो वाहिद,कॉग्रेस के नेता रामसेक सोनी,पसस दीनेश्वर पासवान ,20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष सोहनलाल मेहता,पूर्व गुखिया अताउल्ला खान,मो कासिम,मुखिया प्रतिनिधि जुगोश्वर महतो,

पूर्व मुखिया विशुन रजक,भाजपा पूर्वी मंडल अद्याक्ष बेचन साव,योगेन्द्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रिका साव,सुमन गिरि,आजसू के प्रखंड उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर,पूर्व मुखिया श्री कॉत निराला,असमि शहजाद,मो शमशेर,मो आसिन,मो युनुस,रामचंद्र राम,मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम, मो हसमुद्यीन अंसारी,मो फारूख,मो ताजीम,बादम के उप मुखिया मो शुकरूउल्लाह,मो इमरान समेत अन्य उपस्थित थे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel