Advertisement
हजारीबाग में 3.31 करोड़ की लागत से बनी सड़क पर एक वर्ष में ही उग आये पौधे
जयनारायण हजारीबाग : राज्य की विकास योजनाओं में किस तरह राशि का बंदरबांट हुआ है, इसका उदाहरण दारू प्रखंड के इरगा पंचायत भवन से गडैया कोनार नदी तक बनी कालीकरण सड़क है. इस सड़क का निर्माण हुए साल भर भी नहीं हुए कि सड़क पर ही जंगली पौधे उगने लगे हैं. सड़क का निर्माण ग्रामीण […]
जयनारायण
हजारीबाग : राज्य की विकास योजनाओं में किस तरह राशि का बंदरबांट हुआ है, इसका उदाहरण दारू प्रखंड के इरगा पंचायत भवन से गडैया कोनार नदी तक बनी कालीकरण सड़क है. इस सड़क का निर्माण हुए साल भर भी नहीं हुए कि सड़क पर ही जंगली पौधे उगने लगे हैं. सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग-हजारीबाग प्रमंडल ने कराया है. इसकी प्राक्कलित राशि 3.31 करोड़ रुपया है.
पच नहीं रही है अभियंताओं की दलील: बताया जाता है कि राज्य संपोषित योजना के तहत बनी इस सड़क के कई हिस्सों में पीच उखड़ चुके हैं. सड़क को देखने से साफ चलता है कि निर्माण में किस तरह राशि का बंदरबांट हुआ है.
हालांकि इस लापरवाही पर विभाग के अभियंता अलग-अलग दलील दे रहे हैं. दलील भी ऐसी कि पच नहीं पाये. एक अभियंता का कहना है कि सड़क पर अधिक वाहन नहीं चलने के कारण सड़क पर जंगली पौधे उग गये होंगे.
कुल लंबाई 5.75 किमी
दारू प्रखंड के इरगा स्कूल पंचायत भवन से गड़ैया सुंडी टोला भाया कोनार नदी तक राज्य संपोषित योजना के तहत सडक बनाया गया है. इसकी कुल लंबाई 5.75 किमी है. योजना का एकरारनामा मेसर्स सत्या कंस्ट्रक्शन हजारीबाग के साथ ग्रामीण विकास विभाग के 05एफ2-2016-17 में किया गया. कार्य को पूरा करने के लिए जुलाई 2017 निर्धारित था. ग्रामीणों के अनुसार यह सड़क अप्रैल 2018 में पूरा किया गया. सड़क के करीब चार किमी तक कालीकरण व बाकी सड़क पर पीसीसी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement