हजारीबाग : नगर भवन में गुरुवार को परिवार कल्याण पखवारा शुरू हुआ. इसका शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व पोषण की समस्या के निवारण में सहिया बहनों व एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है. स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है कि गांव-गांव में हर आदमी को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो.
बेटा-बेटी को एक समान मानने के लिए समाज को अपनी सोच बदलने की जरूरत है. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि एक तरफ जनसंख्या वृद्धि से देश के संसाधनों पर अनावश्यक दबाव बढ़ता है. वहीं दूसरी ओर जनसंख्या वृद्धि से मानव संसाधन की प्रचुरता होती है. एक अच्छा मानव संसाधन किसी भी समृद्ध राष्ट्र की पूंजी है. भारत की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए इसका नियंत्रण हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है. मौके पर उपविकास आयुक्त विजया जाधव, सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार, सभी कर्मी, प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग होम के संचालक, सहिया व एएनएम उपस्थित थे.