कटकमसांडी : प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत वसूलने आये दो आरोपियों को उदयपुर अड़रा के ग्रामीणों ने पकड़ लिया़ यह पंचायत कटकमदाग प्रखंड में आता है. आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इसमें एक झारखंड पुलिस का जवान भी शामिल है. जवान सैय्यद सराजुदौला पिता मो समसुद्दीन डालटनगंज जिले के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई गांव का रहनेवाला है.
Advertisement
अफसर बन िसपाही वसूल रहा था पैसा
कटकमसांडी : प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत वसूलने आये दो आरोपियों को उदयपुर अड़रा के ग्रामीणों ने पकड़ लिया़ यह पंचायत कटकमदाग प्रखंड में आता है. आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इसमें एक झारखंड पुलिस का जवान भी शामिल है. जवान सैय्यद सराजुदौला पिता मो समसुद्दीन डालटनगंज जिले […]
जिसका पुलिस नंबर 917 है. वह वर्तमान में पुलिस लाइन हजारीबाग में रह रहा था. दूसरा आरोपी मो सलीम पिता मो अयूब बड़कगांव मुस्लिम मुहल्ला का रहनेवाला है. पकड़े गये दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने पहले कटकमदाग बीडीओ जितेंद्र मंडल को सौंपा. बाद में बीडीओ ने दोनों आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. बीडीओ जितेंद्र मंडल के बयान पर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
क्या है मामला
कटकमदाग उदयपुर गांव के प्रधानमंत्री आवास के लाभुक बिष्णु गंझू ने बताया कि चार जुलाई को सराजुदौला और मो सलीम गांव पहुंचे थे. खुद को हजारीबाग जिला मुख्यालय के पदाधिकारी बता रहे थे. ये दोनों प्रधानमंत्री आवास की सूची दिखा कर दो-दो हजार रुपये सभी लाभुकों को जमा करने को कह रहे थे. नहीं दोगे तो आवास आपलोगों को नहीं मिलेगा. आनन-फानन में विष्णु गंझू डर से दो हजार रुपये जमा कर दिया. अन्य गरीब लाभुक पैसा खोजने जिप सदस्य प्रतिनिधि शारदा रंजन दुबे के घर गये.
सारी बात उन्हें लाभुकों ने बतायी. इसके बाद पूछताछ में दोनों की पोल खुल गयी. ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और बीडीओ को सौंप दिया. बीडीओ ने कटकमदाग थाना को इसकी जानकारी दी. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीं है. जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. दोनों आरोपी को पुलिस हिरासत में रखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement