11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के कार्यपालक पदाधिकारी पर कोर्ट में मामला दर्ज

हजारीबाग : नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर कर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला मो हशमुद्दीन ने दर्ज कराया है. परिवादी ने कहा कि उसका पुत्र हशमत रजा स्नातक पास था. रोजगार नहीं मिलने के कारण उसने नगर निगम में […]

हजारीबाग : नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर कर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला मो हशमुद्दीन ने दर्ज कराया है. परिवादी ने कहा कि उसका पुत्र हशमत रजा स्नातक पास था. रोजगार नहीं मिलने के कारण उसने नगर निगम में सफाईकर्मी में अस्थायी मजदूर के रूप में काम किया था.कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने पदभार ग्रहण के बाद स्वच्छता अभियान से जुड़े निगम के अस्थायी सभी सफाई मजदूरों को पदमुक्त कर दिया.

हशमत रजा ने इस स्वच्छता अभियान में दो माह तक काम किया था. दो माह का बकाया मानदेय मांगने वह कार्यपालपक पदाधिकारी सुरेश यादव के पास गया था. लेकिन पदाधिकारी ने बकाया राशि देने के बजाय उसके साथ बदसलूकी की. इससे आहत होकर उसने दो मार्च 2019 को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें