हजारीबाग : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी अब दूर हो गयी है. अस्पताल प्रबंधन ने एक हजार भाइल एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराया है.
यह जानकारी सिविल सर्जन डाॅ कृष्ण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. हर दिन सदर अस्पताल में कुत्ता काटने से घायल लोग इलाज के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों के स्वास्थ केंद्रो में एंटी रैबीज वैक्सीन की जानकारी ली जा रही है. जहां पर कमी होगी वहां वैक्सीन उपलब्ध कराया जायेगा.