24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसेक्ट विवि: विभिन्न कोर्सों में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू

हजारीबाग : मटवारी स्थित आइसेक्ट विवि में विभिन्न कोर्सों में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि आइसेक्ट विवि कौशल आधारित क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रतिबद्ध है. यहीं कारण है कि आइसेक्ट विवि में विभिन्न विषयों में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, एमलिब के […]

हजारीबाग : मटवारी स्थित आइसेक्ट विवि में विभिन्न कोर्सों में नये सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है. कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि आइसेक्ट विवि कौशल आधारित क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्रतिबद्ध है. यहीं कारण है कि आइसेक्ट विवि में विभिन्न विषयों में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब, एमलिब के अतिरिक्त मैनेजमेंट के क्षेत्र में बीबीए, पीजीडीआरडी, एमबीए, कंप्यूटर साइंस व आइटी में डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, बीएससी (आइटी) एमएससी (आइटी), कृषि के क्षेत्र में बीएससी (एग्रीकल्चर), एमएससी (एग्रीकल्चर), पत्रकारिता में बीजेएमसी, एमजे, योग में एमए इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा जैसे व्यावसायिक कोर्स चलाये जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी व कौशल के क्षेत्र में भी उज्ज्वल भविष्य बना सकें.

उन्होंने कहा कि इस विवि का उद्देश्य तकनीकी स्तर पर कुशल, पारंपरिक ज्ञान विद्यार्थियों में विकास करते हुए उन्हें आधुनिक प्रवेश के लिए तैयार करना है. आइसेक्ट विवि की स्थापना 16 मई 2016 को ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों के परेशानियों के मद्देनजर किया गया था. महज तीन वर्षों के दौरान आइसेक्ट विवि हजारीबाग ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी शिक्षा का अलख जगा रहा है.

कुलपति डॉ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 2019-20 सत्र से विवि में बैचलर आॅफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स व मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स जैसे कोर्स की शुरुआत जा रही है. बताया कि व्यावसायिक शिक्षा में बीएससी (एग्रीकल्चर), एमएससी (एग्रीकल्चर), पीजी डिप्लोमा इन योगा, एमए इन योगा, परफॉर्मिंग आर्ट्स व फाइन आर्ट्स जैसे कोर्सों की मांग पिछले कुछ वर्षों से तेजी से बढ़ी है. संपूर्ण विकास के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, यूथ फेस्टिवल व खेलकूद के कार्यक्रम कराये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें