चौपारण : भीषण गर्मी से चौपारण का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई गांवों में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. गांव में पानी के लिए कुआं या चापानल पर अहले सुबह से लोगों की भीड़ लग रही है. सबसे विकराल स्थिति ललकी माटी एवं लोहा बरथान की है. ललकी माटी 35 घर का गांव है. गांव में पेयजल का कोई संसाधन नहीं है. वहीं पास के लोहा बरथान में मात्र एक चापानल है. पानी का लेयर भी नीचे चला गया है. गांव के बीचों-बीच ग्रामीणों द्वारा बनाया गया कुआं भी सुख चुका है.
इधर, शुक्रवार को सामाजसेवी डॉ रामानुज की अगुवाई में उक्त गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं तसला और बर्तन को लेकर बीडीओ दरबार पहुंचीं. इससे पहले महिलाओं ने चतरा मोड़ से जीटी रोड होते हुए केंदुआ मोड़ तक पैदल मार्च किया और ब्लॉक परिसर पहुंचीं. ग्रामीण सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
प्रशासन से गांव में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. मौके पर उषा देवी, सुमित्रा देवी, सुगिया देवी, आरती, क्रांति, खुशबू देवी, कपूर देवी, शनिचरी देवी, रामचंद्र भुइयां, मुकेश भुइयां, विक्की कुमार, बंशी भुइयां, जोबनी देवी, करू भुइयां, चांदनी देवी, जितनी देवी, अरविंद भुइयां आदि शामिल थे.