बड़कागांव : जन संघर्ष मंच के सदस्यों ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर बड़कागांव की बिजली समस्या से संबंधित मांग पत्र सौंपा. महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बड़कागांव को नियमित रूप से 15 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया. बड़कागांव शहरी क्षेत्र का अलग फीडर दो महीने के अंदर होगा.
बिजली विभाग के उपभोक्ताओं के बिजली बिल से संबंधित होने वाली गड़बड़ी एवं अन्य समस्याओं के निबटारा के लिए 18 जून को बड़कागांव ब्लॉक परिसर में कैंप लगाना निर्धारित किया. इसमें विभाग के वरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को हल करेंगे. कहा कि बड़कागांव प्रखंड के लिए सिंदूर में अलग से 50 एमवीए का पावर बढ़ाया जा रहा है. इसकी सप्लाई जुलाई के प्रथम सप्ताह से होगी.
लोड शेडिंग की समस्या भी समाप्त हो जायेगी. 11000 जर्जर तार को भी दो महीने के अंदर लगभग सभी क्षेत्रों में दुरुस्त कर लिया जायेगा. संघर्ष मंच के संरक्षक पूर्व विधायक लोकनाथ महतो एवं अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बिजली विभाग के महाप्रबंधक को जल्द से जल्द बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
मौके पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक राकेश कुमार, एससी पीके श्रीवास्तव, एसडीओ राम बाबू, पूर्व पंसस राजीव रंजन, कृष्णा प्रसाद ,अशोक लाल सिन्हा, मो तबस्सुम, महेंद्र नाथ पांडेय, अवधेश वर्मा, पिंटू गुप्ता, प्रह्लाद गुप्ता, राम ठाकुर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.