हजारीबाग : सदर अस्पताल में वर्षों से जमे चिकित्सकों के तबादले की मांग को लेकर भाजपा के चार वरिष्ठ नेताओं ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को आवेदन दिया है. आवेदन देनेवालों में वरिष्ठ भाजपा नेता सुदेश कुमार चंद्रवंशी, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक अजीत कुमार, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवींद्रलाल एवं अनिल कुमार सिंह शामिल हैं.
नेताओं ने आवेदन में कहा है कि वर्षों से जमे चिकित्सक सदर अस्पताल के प्रबंधन को प्रभावित कर रहे हैं. भ्रष्टाचार एवं राजनीति का अड्डा बन गया है. कुछ चिकित्सकों की पैरवी और पहुंच के बल के पर स्थानांतरण रुका हुआ है. ऐसे चिकित्सक बेखौफ शहर में नर्सिंग होम संचालित कर रहे हैं. इनमें डॉ विजयशंकर लगभग 20 वर्ष, डॉ प्रवीणनाथ 2011 से पदस्थापित हैं.
ये नर्सिंग होम संचालित कर रहे हैं. जबकि सरकारी चिकित्सक को प्राइवेट प्रैक्टिस व नर्सिंग होम संचालन की अनुमति नहीं है. कहा गया है कि वर्षों से जमे चिकित्सक निजी फायदे के लिए सदर अस्पताल में आनेवाले गरीब मरीजों पर कोई ध्यान नहीं देते. सदर अस्पताल में दलालों कब्जा है. ये दलाल मरीजों इन चिकित्सकों के नर्सिंग होम में पहुंचाने का काम करते हैं.