30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो वोल्टेज को लेकर गिद्दी सी विद्युत सब-स्टेशन की काटी बिजली

कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर लोगों ने वापस लिया आंदोलन गिद्दी (हजारीबाग) : लो वोल्टेज से परेशान डोकाबेड़ा के दर्जनों लोगों ने सोमवार को गिद्दी सी विद्युत सब-स्टेशन की बिजली काट दी. इस वजह से गिद्दी सी कॉलोनी, वर्कशॉप व गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित वाटरपंप हाउस में लगभग तीन घंटे बिजली गुल रही. डोकाबेड़ा […]

कोलियरी प्रबंधन के आश्वासन पर लोगों ने वापस लिया आंदोलन

गिद्दी (हजारीबाग) : लो वोल्टेज से परेशान डोकाबेड़ा के दर्जनों लोगों ने सोमवार को गिद्दी सी विद्युत सब-स्टेशन की बिजली काट दी. इस वजह से गिद्दी सी कॉलोनी, वर्कशॉप व गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी स्थित वाटरपंप हाउस में लगभग तीन घंटे बिजली गुल रही. डोकाबेड़ा के लोगों ने दिन के 12 बजे गिद्दी सी पीओ से वार्ता की.

उनके आश्वासन पर लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, डोकाबेड़ा के कई लोग सुबह नौ बजे गिद्दी सी विद्युत सब-स्टेशन पहुंचे और यहां की बिजली काट दी.

डोकाबेड़ा के लोगों का कहना था कि पिछले एक माह से हमलोग लो वोल्टेज से परेशान हैं. बल्ब का सिर्फ फिलामेंट ही जलता है. इस गर्मी के मौसम में लो वोल्टेज से कई तरह की परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान होकर हमलोग आंदोलन कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि पहले अधिक क्षमतावाला ट्रांसफार्मर लगा हुआ था. वह जल जाने के कारण कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है.

इसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों ने कोलियरी प्रबंधन से पूर्व की तरह बिजली की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. गिद्दी सी पीओ ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही बिजली की व्यवस्था में सुधार किया जायेगा, लेकिन इस मुद्दे को लेकर वार्ता 11 जून को की जायेगी. सब-स्टेशन में बिजली काटने वालों में मो इदरीश, एनुल, असलम, गोपाल राम, राजन, सद्दाम, संजय राम, लखन राम, नरेश राम, जगदीश राम, सोहन बेदिया, सागीर, यूनुस, अयूब, मोजिम, लक्ष्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें