हजारीबाग : बाजार समिति परिसर में 22 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. कमांडेंट विष्णु गौतम के नेतृत्व में पीपल, पलास व नीम के पौधे लगाये गये. परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्देश दिया गया.
वहीं प्लास्टिक से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी गयी. यहां वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस अवसर पर डॉ चुनचुन कुमार, चिकित्सा अधिकारी एसजी, प्रेम कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी विपिन कुमार सिंह, उप कमांडेंट हरीश सलहन, सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे.