19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद रात में जम कर हुई खरीदारी

हजारीबाग : ईद के चांद का दीदार होने की खबर के बाद ईद मनाने की तैयारी शुरू हो गयी. देर सात चांद का दीदार होने की खबर मिलने के बाद लोगों ने हाथ उठा कर रब से दुआ मांगी. एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी. मस्जिदों में ईद की नमाज पांच […]

हजारीबाग : ईद के चांद का दीदार होने की खबर के बाद ईद मनाने की तैयारी शुरू हो गयी. देर सात चांद का दीदार होने की खबर मिलने के बाद लोगों ने हाथ उठा कर रब से दुआ मांगी. एक दूसरे से गले मिले और ईद की बधाई दी. मस्जिदों में ईद की नमाज पांच जून की सुबह पढ़ी जायेगी. नमाज के वक्त का भी एलान किया गया. शहर के जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, सरदार चौक मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जायेगी.

गुलजार रहा बाजार: हजारीबाग में ईद से पहले चांद रात में लोगों ने जमकर खरीदारी की. शहर के मालवीय मार्ग, गुरुगोविंद सिंह रोड, जामा मस्जिद रोड, सरदार रोड, मेन रोड, लक्ष्मी टॉकिज रोड समेत व्यवसायिक मार्गों की अधिकांश दुकानें रात के दो बजे तक खुली रही. मालवीय मार्ग में जूता चप्पल के रिडेक्शन सेल में खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही. सुंदरी राइन मार्केट समेत श्रृंगार दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ लगी रही. कपड़े की दुकानों में कुर्ता, पायजामा, लुंगी, टोपी व रूमाल की खूब बिक्री हुई. जामा मस्जिद रोड में देश के भर के लच्छा सेवई की बिक्री हुई. इत्र व काजू मेवा भी खूब बिके. हर कोई ईद की नमाज से पहले खरीदारी में लगे रहे.
ईद की नमाज पढ़ेंगे: जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल जलील ने कहा कि एदारे सरिया पटना से चांद की खबर पर हजारीबाग में भी ईद मनाने का निर्णय लिया गया. लोग देश की खुशहाली व अमन शांति के लिए दुआ मांगेंगे. कई जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन होगा.
बरही में गले मिले लोग : बरही. बरही में ईद का चांद दिखते ही लोगों में उत्साह आ गया.
चांद दिखते ही सभी लोग झूम उठे और दुआ मांगी. सभी ने एक दूसरे को चांद मुबारक कहा. बुधवार को ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. मस्जिद इंतेजामिया कमेटी ने ईद की नमाज का वक्त तय कर दिया है. कोनरा ईदगाह में सुबह सात बजे ईद की नमाज होगी. लश्करी ईद गाह में आठ बजे, मदीना मस्जिद में आठ बजे, मक्का मस्जिद में 8.30 व बरही जामा मस्जिद में सुबह नौ बजे ईद की नमाज पढ़ी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें