बरही अनुमंडल के मुखियाओं के साथ की बैठक
Advertisement
प्राथमिकी के अाधार पर मुखिया करें विकास का काम: उपायुक्त
बरही अनुमंडल के मुखियाओं के साथ की बैठक बरही : डीसी रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को बरही अनुमंडल कार्यालय में सभी मुखिया के साथ बैठक की. उन्होंने मुखियाओं को 14वें वित्त की राशि के विकास कार्य में खर्च करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने 2.50 लाख से कम राशि की योजनाओं को लाभुक समिति व 2.50 […]
बरही : डीसी रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को बरही अनुमंडल कार्यालय में सभी मुखिया के साथ बैठक की. उन्होंने मुखियाओं को 14वें वित्त की राशि के विकास कार्य में खर्च करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने 2.50 लाख से कम राशि की योजनाओं को लाभुक समिति व 2.50 लाख से अधिक की योजना को निविदा के माध्यम से कार्य कराने को कहा.
ग्रामीण सड़क, पेयजल व स्ट्रीट लाइट को प्राथमिकता देने की बात कही. पेयजल की योजना विभाग की ओर से करायी जायेगी. स्ट्रीट लाइट लगाने का काम सरकार द्वारा नियुक्त कंपनी से ही कराना है. डीसी ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यों की गुणवत्ता पर मुखिया निगरानी रखेंगे. जिनका शौचालय नहीं बना है 15 जून तक पूर्ण कराने की बात कही.
एसडीओ राजेश्वरनाथ आलोक ने कहा कि योजना शुरू करने से पहले स्थल का फोटो, वीडियो कराने की बात कही. बैठक में बरही सीओ बृजेश कुमार श्रीवास्तव, चौपारण सीओ नितिन शिवम गुप्ता, पदमा बीडीओ चंदन प्रसाद, चौपारण बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, चलकुशा बीडीओ विवेक किशोर, मुखिया छोटन ठाकुर, सकलदेव यादव, हरेंद्र गोप, दशरथ यादव, खिरोधर यादव, सीता देवी, रीता मुर्मू, मो ताजुद्दीन, मो असलम, मनोरमा देवी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, दुखन पासवान, नकुल कुमार, बालेश्वर साव, मनोज कुमार, सुमन देवी, ज्योतिष कुमार, रमेश ठाकुर, विजय यादव, टेकलाल यादव, मनोज कुमार, पहलवान यादव, राजदेव यादव, मुकुंद साव सहित चौपारण, पदमा, चलकुशा, बरकट्ठा के कई मुखिया बैठक में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement