हजारीबाग : एशिया यूथ इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन काॅन्फ्रेंस मलेशिया में होगा. इसके लिए हजारीबाग से संत कोलंबा कॉलेज महाविद्यालय के विद्यार्थी राजेश राज का चयन हुआ है. राजेश राज ने बताया कि वह मलेशिया में चाइल्ड एजुकेशन पर अपना शोध प्रस्तुत करने के लिए चयन हुआ है. राजेश राज की पुस्तिका फ्लावर्स इन सर्च ऑफ फ्रेग्रेंस ने काफी लोकप्रियता बटोरी है.
राजेश राज को आर्थिक सहयोग की जरूरत: राजेश राज ने बताया कि योग्यता के अनुसार चयन तो हो गया है. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण फ्लाइट के टिकट व मलेशिया में तीन दिन होनेवाले खर्च नहीं जुटा पा रहे है. उन्होंने विभावि, कॉलेज, जिला प्रशासन, सांसद व विधायक से सहयोग करने की अपील की है. उसने बताया कि 30 मई तक मलेशिया में काॅन्फ्रेंस फीस जमा करनी है. राजेश को सहयोग करने वाले इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर 7903295323 संपर्क कर सकते हैं.