हजारीबाग : शहर से सटे पेलावल ओपी परिसर में गुरुवार को तीन बजे दोपहर में आग लग गयी. इससे पुलिस द्वारा जब्त किये गये कई वाहन व अन्य सामान जल गये. आग लगते ओपी पुलिस ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी. इसके बाद दमकल की गाड़ी व अग्निशमनकर्मी पहुंच करीब तीन घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाये.
अगलगी में परिसर में रखे एक जब्त पुराना मेटाडोर वाहन, कई रिक्शा, कई पुरानी बाइक , स्कूटर व लकड़ी जल गये हैं. पेलावल ओपी प्रभारी सह इंस्पेक्टर बीपी मेहता ने कहा कि परिसर में सूखे झाड़ियां है. ओपी परिसर से सटे सड़क के किनारे कई दुकान व गुमटी है.
संभवत: किसी ने सिगरेट पीकर ओपी परिसर में फेंक दिया होगा, जिससे आग लग गयी. जो सामान जले है, उसमें सभी करीब 10-15 वर्ष पूर्व जब्त सामान है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कहा कि परिसर से सभी सूखे झाड़ियों को कटवा दिया जायेगा, ताकि दूसरी बार ऐसा घटना नहीं घटे.