सदर अस्पताल में हंगामा
Advertisement
वेतन की मांग पर अड़े कर्मी, चार घंटा काम ठप
सदर अस्पताल में हंगामा हजारीबाग : सदर अस्पताल के कर्मियोंको तीन माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को कर्मियों ने चार घंटे तक काम नहीं किया. इससे अस्पताल के मरीजों को परेशानी हुई. अस्पताल कर्मियों के काम नहीं करने पर हंगामा भी हुआ. बाद में कर्मियों और सीएस डॉ […]
हजारीबाग : सदर अस्पताल के कर्मियोंको तीन माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को कर्मियों ने चार घंटे तक काम नहीं किया. इससे अस्पताल के मरीजों को परेशानी हुई. अस्पताल कर्मियों के काम नहीं करने पर हंगामा भी हुआ. बाद में कर्मियों और सीएस डॉ ललिता वर्मा में वार्ता हुई. बकाया वेतन की भुगतान की सहमति होने पर कर्मी काम पर लौटे.
बता दें कि अप्रैल माह में स्वास्थ्य विभाग ने वेतन व अन्य मद की राशि का आवंटन किया है. कर्मियों ने कहा कि आवंटन की राशि मुहैया कराने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया. इस कारण कर्मियों को परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद सभी कर्मी काम पर लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement