21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पबरा जंगल से मिला नरकंकाल

इचाक : इचाक और बरही पुलिस की टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के पबरा जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने झाड़ी से नर कंकाल बरामद किया. नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि बोंगा गांव से 13 अप्रैल की रात […]

इचाक : इचाक और बरही पुलिस की टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के पबरा जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने झाड़ी से नर कंकाल बरामद किया. नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया. प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि बोंगा गांव से 13 अप्रैल की रात युवती खुशबू कुमारी का अपहरण हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि कंकाल उसी का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी के अनुसार अपहृत युवती खुशबू के प्रेमी राहुल कुमार को 16 अप्रैल को जेल भेज दिया गया है.

वहीं तीन नामजद आरोपी फरार है. बहरहाल पुलिस मामले के हर बिंदु की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि दो मई को किसी चरवाहा ने पबरा जंगल की झाड़ी में कंकाल को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी. सर्च टीम में डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, बरही इंस्पेक्टर ललित कुमार, प्रशिक्षु आइपीएस राकेश रंजन, एएसआइ गोपाल प्रसाद, जेके सिंह, अनिल कोंगड़ी समेत जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें