20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव : भाकपा प्रत्याशी भुनेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में समाज की बैठक

संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव के गुरु चट्टी स्थित कुशवाहा धर्मशाला में सर्व जाति समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल मेहता ने किया. इस बैठक में सभी जाति के लोगों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भुनेश्वर प्रसाद मेहता को जिताने का संकल्प लिया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा […]

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव के गुरु चट्टी स्थित कुशवाहा धर्मशाला में सर्व जाति समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल मेहता ने किया. इस बैठक में सभी जाति के लोगों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भुनेश्वर प्रसाद मेहता को जिताने का संकल्प लिया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि भुनेश्वर प्रसाद मेहता हमारे सुख-दु:ख के साथी हैं. जब भी क्षेत्र में कोई घटना घटी तो एक अभिभावक की तरह दुख की घड़ी में साथ में खड़े हुए. इतना ही नहीं, शादी-विवाह और छठी यारी में भी हमारे खुशी में शामिल हुए हैं.

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि श्री मेहता विस्थापन, पर्यावरण के बचाव व प्रदूषण के खिलाफ किसानों को हक अधिकार, गरीबों विद्यार्थियों के कल्याण के लिए आंदोलन करते रहे. इसलिए हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी भुनेश्वर मेहता ही है. इसीलिए सर्व जाति समाज के लोग इन्हें तन मन धन से सहयोग करेंगे.

मौके पर उपस्थित भाकपा प्रत्याशी भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि आप हमारा साथ दे रहे हैं, मैं आपका शुक्रगुजार हूं. जिस तरह से मैं पहले से आपके साथ हूं और जीवनभर रहूंगा. आपके अनुकूल ही मेरा कदम बढ़ेगा और आपके भावनाओं के अनुकूल आप सभी को विकास कार्य से जोड़ूंगा. समानता रखूंगा. विकास जात और धर्म पर नहीं बल्कि विकास मानव जाति की समस्याओं का समाधान के लिए होता है.

मौके पर मुखिया अनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य धर्मनाथ महतो, पंचायत समिति सदस्य बासमती देवी, डॉ मिथिलेश डांगी, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, दलेश्वर, कैलाश सव्वा, रामदुलार सॉव, राजेश रजक, लखन तुरी, महेंद्र महतो, सूरज महतो, विकास महतो, रविंद्र दास, दीपक महतो, धनेश्वर प्रजापति, गणेश महतो, सुखलाल साव, नागेश्वर साह, रघुनंदन महतो, कामेश्वर महतो, आशा देवी, कौशल्या देवी, लखींद्र कुमार, योगेंद्र महतो, तपेश्वर कुमार तापस, जय शंकर मेहता, धनेश्वर महतो, दामोदर प्रसाद मेहता, महेश शाह त्रिलोकी साव, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार समेत कुशवाहा समाज पुरी समाज करणपुरा बचाओ संघर्ष समिति, जन्मभूमि रक्षा समिति, कुर्मी विकास मोर्चा समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel