हजारीबाग : हजारीबाग के एक होटल में सोमवार को छापामारी कर पुलिस ने एक कमरे से 21 लाख, 91 हजार, 400 रुपये जब्त किये. उक्त राशि एसके मिश्रा और संदीप कुमार साहू के कमरों से बरामद की गयी. मालूम हो कि यहां के एके इंटरनेशनल होटल के चार कमरों का इस्तेमाल महागठबंधन के प्रचार का केंद्र के रूप में इस्तेमाल हो रहा था.
छापेमारी दल को कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू और नंदा कुमार के कमरे से कोई राशि बरामद नहीं हुई. गुप्त सूचना पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग और आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से होटल में छापेमारी की थी. छापेमारी में टीम ने 21 लाख, 91 हजार, 400 नकद रुपये बरामद किये. यह कार्रवाई 28 अप्रैल की रात 12.10 शुरू की गयी, जो रात 2.45 बजे तक जारी रही थी. लगभग ढाई घंटे तक चली कार्रवाई में छापामारी टीम ने होटल के चार कमरों की तलाशी ली.
इसका नेतृत्व नोडल पदाधिकारी विजया जाधव कर रही थी. छापामारी के बाद विजया जाधव ने कहा कि होटल के रूम नंबर 201, 209, 303 और 406 की तलाशी ली गयी. कमरा नंबर 201 से 16 लाख, 85 हजार, 500 रुपये नकद बरामद किये गये. यह कमरा एसके मिश्रा के नाम पर बुक था. वहीं कमरा नंबर 209 से पांच लाख, 6400 रुपये बरामद किये गये. यह कमरा संदीप कुमार साहू के नाम बुक था. 303 व 406 से कोई राशि बरामद नहीं की गयी. कमरा नंबर 303 जीपी साहू व 406 नंदा कुमार के नाम पर रिजर्व था.
विजया जाधव ने कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमावली के अनुसार 10 लाख से अधिक राशि जब्त करने पर आयकर विभाग कार्रवाई करेगा.
जब्त राशि की पड़ताल जारी: आयकर विभाग : आयकर विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि जब्त राशि की जांच पड़ताल की जा रही है. संबंधित लोगों को आयकर विभाग नोटिस भेजेगा. इधर, कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू के पुत्र सिद्धार्थ साहू ने कहा कि जब्त की गयी राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं है. छापेमारी टीम में अभिषेक पांडेय, मनोज कुमार ओझा, जिमी जोसेफ, मंटू कुमार, कमल किशोर समेत कई थानों की पुलिस शामिल थी.