बरकट्ठा : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के समर्थन में नेताओं ने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर जनसंपर्क अभियान चलाया. झाविमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य केदार साव एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव संतोष कुमार देव ने कोनहराखुर्द, झुरझुरी, पेंसरा, गयपहाडी, झिंगीबराई, कलहाबाद, गैड़ा, चुगलामो, बरकनगांगो गांव का दौरा किया गया और बाबूलाल के पक्ष में वोट की अपील किया. केदार साव ने कहा कि बाबूलाल त्याग, तप और तपस्या के मिशाल हैं.
संतोष देव ने कहा कि भाजपा शासन में आम जनता त्रस्त है. अभियान में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सोनी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव महतो, दुर्गा प्रसाद चौधरी, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर साव, निजाम अंसारी, चंद्रिका प्रसाद, सहदेव प्रसाद, किशुन पंडित, अनिल सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे.