गिद्दी (हजारीबाग) : स्वतंत्रता सेनानी शहीद जीतराम बेदिया का 161वां शहादत दिवस मंगलवार को जीएम कार्यालय (टोंगी) के प्रांगण में मनाया गया. सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया रांची जिला अंतर्गत ओरमांझी प्रखंड के रहनेवाले थे.
जीतराम बेदिया ने अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाई लड़ी थी, लेकिन उनका नाम शहीदों के इतिहास में जिक्र नहीं किया गया है. जीतराम बेदिया झारखंड के लोगों के दिलों में आज भी स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जीवित हैं. उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
विशिष्ट अतिथि बेदिया विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया ने कहा कि 23 अप्रैल 1858 को अंग्रेजों के हाथों जीतराम बेदिया मारे गये थे. लोगों से उनके विचारों पर चलने की अपील की. मौके पर धनेलाल बेदिया, बैजनाथ बेदिया, वंशी बेदिया, शत्रुघ्न बेदिया, संदीप कुमार बेदिया, शिवदेव बेदिया, उमेश बेदिया, मनीष कुमार सिंह, राजेश बेदिया, अनिल कुमार बेदिया, हरि बेदिया, लालमोहन बेदिया उपस्थित थे.