13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना ने किया था पाकिस्तानी आक्रमण को ध्वस्त : कमांडेंट

हजारीबाग : 22 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हजारीबाग स्थित प्रागंण में बुधवार को शौर्य दिवस मनाया गया. वाहिनी के कमांडेड विष्णु गौतम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हजारीबाग के हुरहुरु चौक स्थित शहीद सौरभ एस बारला की मूर्ति पर शहीद की माता की उपस्थिति में माल्यार्पण कर सलामी दी गयी. शहीद की माताजी […]

हजारीबाग : 22 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हजारीबाग स्थित प्रागंण में बुधवार को शौर्य दिवस मनाया गया. वाहिनी के कमांडेड विष्णु गौतम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. हजारीबाग के हुरहुरु चौक स्थित शहीद सौरभ एस बारला की मूर्ति पर शहीद की माता की उपस्थिति में माल्यार्पण कर सलामी दी गयी.

शहीद की माताजी को उपहार प्रदान किया गया. कहा कि भारतीय क्षेत्र पर अपना दावा स्थापित करने के लिए पाकिस्तान ने अप्रैल 1965 में भारतीय सीमा चौकियों के विरुद्ध ऑपरेशन डेजर्ट टॉस्क चलाया था. उसी दौरान भारतीय सीमा चौकियों पर आक्रमण हुआ था. केरिपुबल के जवानों ने इसका मुकाबला किया. वीरतापूर्वक युद्ध किया और उन्हें विफल कर दिया. इसमें पाकिस्तानी सेना के 34 जवान मारे गये थे. चार को केरिपुबल ने जीवित पकड़ा था.

इस कार्यवाही में केरिपुबल के आठ जवान शहीद हुए थे. इसी के बाद नौ अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. यहां मानव अधिकार और केरिपुबल के ऊपर वाद-विवाद प्रतियोगिता का अायोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया. छोटे बच्चों के लिए पेटिंग प्रतियोगिता हुई. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया.

मौके पर पर डॉ चुनचुन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसजी), अजीत कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, विपिन कुमार सिंह, उप कमांडेंट, पीयूष बसंल, उप-कमांडेंट, हरीश सलहन, सहायक कमांडेंट, अधीनस्थ अधिकारी एवं बटालियन के जांबाज कमांडोज उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें