बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बरवां में चोरों ने मंगलवार की रात एक घर से लाखों के जेवरात व नकद रुपयों की चोरी कर ली. चोरों ने घर में लगे ताले और दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और इस घटना को अंजाम दिया.
इस बाबत ग्राम बरवां निवासी रामजी प्रसाद ने बरकट्ठा थाने में एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि मंगलवार को जरूरी काम से वे पूरे परिवार के साथ कोलकाता गये थे. दूसरे दिन घर वापस लौटने पर देखा कि दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है.
उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए उन्होंने घर में तीन लाख रुपये नकद, लगभग दो लाख रुपये के जेवरात, कपड़े और कीमती सामान रखे थे, जिसे चोरों ने चोरी कर ली. चोरी की सूचना मिलने पर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार राम घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जानकारी के अनुसार रामजी प्रसाद कि पुत्री की शादी 23 अप्रैल को होनी है, जिसको लेकर तैयारियां चल रही थीं. घटना के बाद शादी के घर में मायूसी छायी हुई है.