– आम लोगों से की आर्थिक मदद की अपील
– रांची में मेडिका के जीवन-मौत के बीच जूझ रहा है, पिता भी है बीमार
अजय ठाकुर, चौपारण
प्रखंड के महराजगंज निवासी 12वीं का छात्र रवि रंजन कुमार केसरी रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत है. रवि का हाथ आटा चक्की मिल में फंस जाने के कारण कट चुका है. पैसे के अभाव में उसका उचित इलाज नहीं हो पा रहा है. अस्पताल के बेड पर पड़े रवि को उचित इलाज के लिए आम लोगों से सहयोग राशि की जरूरत है. रवि साधारण परिवार से है. घर की माली स्थित भी अच्छी नहीं है.
पिछले दिनों भद्रकाली के मोहने नदी में बहने से रवि के दो सगे छोटे भाइयों की आकस्मिक मौत के बाद उनके पिता का भी मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. इन दिनों रवि के पिता भी बीमारी के हालत से गुजर रहे हैं. वहीं रवि की मां पूर्व से हृदय रोग से पीड़ित है. रवि के परिवार वालों पर मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.
बताते चलें कि दोनों छोटे भाइयों की मौत के बाद घर का एक मात्र चिराग रवि ही है. अब रवि के इस हालत को देखकर उसके परिवार के लोग भी सहमे हुए हैं. रवि के इलाज में काफी खर्च हो चुका है. उसके इलाज में रवि के दोस्तों का बड़ा सहयोग रहा है. अब उसके दोस्त भी हाथ खड़े कर चुके हैं. दोस्तों के मुताविक रवि के इलाज में करीबन सात लाख खर्च हो चुके हैं.
रवि की विनती
अस्पताल के बेड पर पड़े रवि ने आम लोगों से इलाज में सहयोग करने का विनती की है. उसने प्रभात खबर को दूरभाष पर उक्त बातों की जानकारी देते हुए अपने दोस्त लौकेश कुमार गुप्ता का बैंक खाता संख्या दिया है. जिस पर आम लोग सहयोग राशि भेज सकते है. खाता संख्या 20325055099, IFSC : SBIN 0012631 एवं पेटीएम, गूगल पे, फोन पे संख्या 7870451638 पर सहयोग राशि भेजकर आप मददगार बन सकते हैं.