गिद्दी(हजारीबाग) ; चंदा नहीं देने व वाहन को तोड़फोड़ करने के विरोध में ट्रक चालक ने डोकाबेड़ा मैदान के पास सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के आश्वासन पर ट्रक चालक ने जाम हटाया.
जानकारी मिली है कि ट्रक गिद्दी सी की ओर जा रहा था. इसी बीच कुछ युवकों ने ट्रक को रूकवाया और चंदा की मांग की. ट्रक चालक ने इंकार किया. इसके बाद युवकों ने वाहन के हेडलाइट को तोड़ दिया. इस पर गुस्से में आकर ट्रक चालक ने सड़क को जाम कर दिया. चालकों ने कहा कि आये दिन जगह-जगह पर जबरन चंदा लिया जा रहा है. इससे हमलोग परेशान है.