केरेडारी : टंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पतरा चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने चालक की मौत हो गयी. घटना रविवार देर रात की है. घटना के संबंध में पतरा चौक के समीप ट्रक (जेएच-02एडब्लू-9274) खड़ा था.
इस वाहन का ड्राइवर झुमरा निवासी गोवर्धन प्रसाद अपनी गाड़ी का टायर चेक कर रहा था. इस क्रम में वाहन पीछे लुढ़क गया. वाहन लुढ़कते ट्रक ने ड्राइवर को अपनी चपेट में ले लिया. इलाज के लिए हजारीबाग ले जाने के क्रम में ड्राइवर गोवर्धन प्रसाद की मौत हो गया. पोस्टमार्टम हजारीबाग में किया गया.