इटखोरी : मयूरहंड थाना क्षेत्र के सुरही मोड़ के पास बराडीह निवासी द्वारिका साव के दस वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार की मौत पिकअप वैन के धक्के से हो गयी. घटना सोमवार सुबह नौ बजे की है. जानकारी के अनुसार, द्वारिका साव तीन माह बाद मुंबई से होली मनाने घर आ रहे थे. उन्होंने घर पहुंचने की सूचना पत्नी व बच्चों को दी.
सुभाष अपने बड़े भाई कृष्ण कुमार(13) के साथ सुरही मोड़ के पास पहुंच अपने पिता के आने का इंतजार करने लगे. उसके पिता जैसे ही बस से उतरे तो सुभाष खुशी से बैग लेने के लिए उनके पास जाने लगा, तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक वैन लेकर भाग गया. इधर, पिता द्वारिका साव, मां पार्वती देवी समेत परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. होली की खुशी मातम में बदल गयी.