रैलीगढ़ा लोकल सेल में ज्यादा से ज्यादा कोयले का ऑफर दिया जाये-देवचंद महतो
Advertisement
मांगों को लेकर मासस व बीसीकेयू ने प्रदर्शन किया
रैलीगढ़ा लोकल सेल में ज्यादा से ज्यादा कोयले का ऑफर दिया जाये-देवचंद महतो गिद्दी(हजारीबाग) : रोड सेल में ज्यादा से ज्यादा कोयले का ऑफर देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मासस व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने बुधवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व मासस व बीसीकेयू के समर्थक रैलीगढ़ा […]
गिद्दी(हजारीबाग) : रोड सेल में ज्यादा से ज्यादा कोयले का ऑफर देने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मासस व बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने बुधवार को रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके पूर्व मासस व बीसीकेयू के समर्थक रैलीगढ़ा चेकपोस्ट से जुलूस की शक्ल में परियोजना कार्यालय पहुंचे. नारेबाजी के बाद सभा हुई. सभा में मासस जिला सचिव देवचंद महतो ने कहा कि रैलीगढ़ा लोकल सेल में 248 दंगल के हजारों मजदूर है.
अपेक्षा के अनुरूप रैलीगढ़ा लोकल सेल में कोयले का ऑफर नहीं भेजा जा रहा है. जिसके कारण सेल में गाड़िया कम लग रही है. मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने प्रबंधन से रैलीगढ़ा लोकल सेल में ज्यादा से ज्यादा कोयले का ऑफर देने की मांग की. उन्होंने कहा कि रैलीगढ़ा कोलियरी में ऑउटसोर्सिंग से भी कोयले का उत्पादन हो रहा है. आउटसोर्सिंग कंपनी व पार्टी के साथ चतुर्थ पक्षीय समझौता हुआ था. इसे लागू करने की मांग की.
उन्होंने प्रबंधन को चेतावनी दी कि हमारी मांगों पर अविलंब उचित कदम नहीं उठाया जायेगा, तो हमारी पार्टी इसके विरोध में आंदोलन तेज करेगी. मजदूर नेता धनेश्वर तुरी ने कहा कि रैलीगढ़ा परियोजना में पावर प्लांट के नाम पर भी कोयले का उठाव हो रहा है. इसका समुचित लाभ मजदूरों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रबंधन से रोड सेल के तर्ज पर इसका कोयला उठाव कराने की मांग की. राजेंद्र गोप ने प्रबंधन की आलोचना करते हुए रैलीगढ़ा चेकपोस्ट के सामने शेड व पानी की व्यवस्था कराने की मांग की.
सभा में आरडी मांझी, शहीद अंसारी, अमृत राणा, लोदो मुंडा, दशरथ करमाली, रामू सिंह आदि ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया ने की. सभा समाप्ति के पूर्व रैलीगढ़ा कोलियरी प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में मोगल राम, कार्तिक मांझी, महमूद अंसारी, मंझला मांझी, धनंजय सिंह, धनू महतो, निर्मल महतो, जैनुल अंसारी, रामफल महतो, सोमर महली, रविंद्र बेदिया, चेतन बेदिया, श्रीराम, रमेश बेदिया, धनराज महतो, हरि प्रसाद, प्रभू महतो, चरकू तुरी, हरखू बेदिया, रामकिशुन मुर्मू, ललित महतो, महादेव गंझू, चुरामन महतो, फकरूद्दीन, शंकर महतो, ललन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement