हजारीबाग : बड़कागांव TP-6 के पास है सुबह-सुबह खड़ी हाइवा में दूसरी हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक के चालक की मृत्यु हो गयी. जबर्दस्त टक्कर से एक हाइवा का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर ही एक ड्राइवर की मौत हो गयी.
मृतक ड्राइवर का नाम मनोज कुमार महतो है. वह हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड स्थित ग्राम पारपैन सिकरी का रहने वाला था. सैनिक ट्रांसपोर्ट कंपनी की गाड़ी चलाता था.