बरकट्ठा : प्रखंड के पचफेड़ी चौक स्थित शारदा पब्लिक स्कूल का चौथा वार्षिक उत्सव मनाया गया. शुभारंभ पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. मौके पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता व एकांकी प्रस्तुति पेश कर मन मोह लिया. संचालन रविकांत प्रसाद ने किया.
मौके पर अमित कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा जीवन का अनमोल उपहार व संस्कार जीवन का सार है. शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है. चंदन देवी ने कहा कि चार वर्षों में स्कूल ने ग्रामीण क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, झाविमो केंद्रीय सदस्य केदार साव, राजकुमार नायक, विद्यालय के निदेशक लक्ष्मण प्रसाद, प्रेम कुमार गुप्ता, रीत लाल प्रसाद, यमुना साव, भोला प्रसाद, अनिल आजाद, झखरू चौधरी, धनेश्वर यादव, यश राज साहा, शिवशंकर यादव, राजा राम, शोभा रानी, मधुसूदन यादव, रामानंद, नीलम कुमारी, संजय कुमार, किशोर पंडित, संजय रविदास, सकलदेव, विकास, राजू द्वारिका, रोहित, केदार आदि मौजूद थे.