बिहार के गया से लेकर पहुंचा था दो पिस्तौल
हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने बस स्टैंड से एक मार्च की देर रात दो पिस्तौल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक गया से हजारीबाग बस से पहुंचा था. वह बस स्टैंड में मोबाइल चोरी होने की बात को लेकर हंगामा करने लगा. वहीं बस चालक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए दोनों हाथों में पिस्टल लहराने लगा.
इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस बस स्टैंड पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. उसके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन और 14 कारतूस मिले. युवक का नाम शिवम है और वह रोला गांव का बताया जाता है. इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने अपने बयान में कहा है कि उसने गया (बिहार)के पंचायती चौक के निकट से दो पिस्टल खरीदा और हजारीबाग बस से पहुंचा. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.