मगनपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित हुप्पू के समीप ऑटो पलटने से मैट्रिक के आधा दर्जन परीक्षार्थी घायल हो गये. बताया जाता है कि सुतरी गांव के मैट्रिक के छात्र-छात्राएं ऑटो से चितरपुर परीक्षा देने जा रहे थे.
इस बीच, हुप्पू के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गयी. इस पर सवार रिंकी कुमारी, प्रदीप बेदिया, रोशन बेदिया, पायल कुमारी घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. दूसरी अोर, सुतरी गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में प्रभुकांत मल्होत्रा व रामभजन मल्होत्रा घायल हो गये. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया.