गिद्दी(हजारीबाग) : बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका ने डाड़ी प्रखंड मुख्यालय से जन जागरूकता रैली निकाली. रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू हुई, जो गिद्दी सी के प्रमुख मार्गों से गुजरने के बाद समाप्त की गयी. रैली में शामिल सेविका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे लगाते चल रही थी.
सीडीपीओ रेखा रानी ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में शुरू की थी. प्रखंड मुख्यालय में पोषाहार को लेकर सीडीपीओ ने सेविका व सहायिका को प्रशिक्षित किया.
रैली में अफसरा परवीन, रुचिता देवी, लक्ष्मी देवी, शीला देवी, उषा देवी, पुष्पांजली देवी, यासमीन नाज, खुर्शीदा जमाल, सलमा खातून, पिंकी, रेशमी, यशोदा, किरण प्रभा, किरण भारती, सावित्री, हेमंती, शालू सिन्हा, रामरति, सुषमा, जरीना, पूनम देवी, रीता, माला, मीना, निशा, सूरजमनी वारदा, आशा, रासो देवी, तिलोत्मा, सरिता, पानो देवी, फरजाना शामिल थी.